बीती रात को नोएडा के सेक्टर-119 में स्थित आम्रपाली प्लैटिनम सोसायटी के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में पूरा फ्लैट जलकर राख हो गया है। हालांकि सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस ने पूरे परिवार को सुरक्षित बचा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर फेज-3 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर-119 में अम्रपाली प्लैटिनम में गुरुवार की देर रात को फ्लैट नंबर जे 404 में अचानक आग लग गई। आग काफी भयंकर थी। सोसाइटी में नीचे खड़े लोगों और सिक्योरिटी गार्ड ने फ्लैट में लग रही आग को देख लिया। जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर कुछ ही मिनट में फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि फ्लैट में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। लेकिन फिर भी मामले की जांच की जा रही है। इस आग की चपेट में आकर फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। लेकिन इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा वेस्ट – श्री राधा स्काई गार्डन के निवासियों का शांतिपूर्ण धरना दूसरे सप्ताह भी जारी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: पंचशील ग्रीन्स-2 के निवासियों ने किया बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन, जाने क्या थी वजह !
मुंबई की तर्ज पर नोएडा में बनेगी फाइनेंस सिटी, जानिए पूरा प्रोजेक्ट