नोएडा में 11 साल की बच्ची की 16वीं मंजिल से गिरकर मौत, मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

by MLP DESK
0 comment

नोएडा की एक सोसाइटी में 11 साल की बच्ची की 16वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। इस मामले में बाद परिवार में मातम छा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नोएडा पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि, इस मामले में जांच की जा रही है कि आखिर बच्ची 16वीं मंजिल से कैसे गिरी थी।

 

 

गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-74 में अजनारा ग्रैंड सोसाइटी है। सोसाइटी में रहने वाले रवि शर्मा की 11 साल की बेटी स्नेहा शर्मा बीती रात को 16वीं मंजिल से नीचे गिर गई है। जिसमें बच्ची की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। घटना के बाद पूरी सोसाइटी में मातम छा गया है।

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस बच्ची की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। इस मामले में इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि, बच्ची ने आत्महत्या तो नहीं की है।

About Post Author