महाराष्ट्र पुलिस ने विवादास्पद पूर्व एनसीबी ज़ोनल डायरेक्टर (मुंबई) समीर वाखेंडे के ख़िलाफ़ ठाणे ज़िले के कोपरी पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर झूठी सूचना देकर अपने बार के लिए शराब का लाइसेंस हासिल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ शनिवार को रात करीब आठ बजे प्राथमिकी दर्ज की गई।
वानखेड़े सद्गुरु फ़ैमिली रेस्तरां और बार के मालिक हैं, जो वासी में स्थित है। उन्होंने 29 अक्टूबर, 1997 को एक बार में शराब परोसने का लाइसेंस प्राप्त किया गया था। वानखेड़े ने कथित तौर पर अपनी जन्म तिथि के बारे में फ़र्ज़ी जानकारी दी थी। उस समय जब शराब का लाइसेंस मिला था तब वानखेड़े की उम्र 17 साल ग्यारह महीने थी जबकि शराब का लाइसेंस लेने के लिए उम्र 18 साल की होनी चाहिए।
नवंबर में, NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि समीर नवी मुंबई के वासी इलाके में एक रेस्टोरेंट और बार चलाता था, लेकिन उसे झूठी जानकारी देकर शराब परोसने का लाइसेंस मिल गया।