महिला सुरक्षा से जुड़े बड़े-बड़े दावों के बीच आती बालात्कार की ख़बरें सिस्टम पर सवाल उठाती हैं।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में थाना सरधना कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में ट्यूशन से लौट रही कक्षा 10 की छात्रा को गाँव के ही चार युवकों ने कथित तौर पर अगवा कर सामूहिक बालात्कार किया। इस घटना से आहत छात्रा ने घर पहुँचकर कथित रूप से ज़हरीला पदार्थ खा लिया जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी दी।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गुरुवार को हुई इस घटना में चार युवक शामिल थे। उन्होंने यह बताया कि छात्रा के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने लखन पुत्र संजय के अलावा विकास पुत्र बलवंत उर्फ़ मुरली का ज़िक्र किया है।
कुमार ने बताया कि इस नोट और घटना के आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है और दुष्कर्म में शामिल अन्य अभियुक्तों को ढूँढने और गिरफ़्तार करने की कोशिशें जारी हैं।
कुमार ने बताया कि इस नोट और घटना के आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है और दुष्कर्म में शामिल अन्य अभियुक्तों को ढूँढने और गिरफ़्तार करने की कोशिशें जारी हैं।
More Stories
लगातार विरोध के बाद, बीजेपी ने काटा संगीता सेंगर का टिकट
कोरोना के बीच धार्मिक स्थलों पर सीएम योगी का बयान, सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बन्द।
पीएम मोदी का देश के नाम खत, देश में आज टीका उत्सव।
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइंस, आप भी जाने।
IPL 2021 : धवन-शॉ की आंधी में उड़ी CSK, दिल्ली की 7 विकेट से जीत।