अनुग्रह फाउंडेशन गरीबों की मदद के लिए काम करता रहेगा -अजीत मेनन

by Priya Pandey
0 comment

जहां दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड में कोहराम मचा रखा है , वहीं पर गरीबों की मदद के लिए अनेकों हाथ बढ़ चले हैं। इसी कड़ी में अनुग्रह फाउंडेशन ने बहुत सारे रूम हीटर का वितरण किया है। अनुग्रह फाउंडेशन की भूमिका पहले भी समाज में सराही गई है।

करोना संकट के दौरान इस फाउंडेशन ने गरीब लोगों को काफी मदद पहुंचाई थी एवं इस महामारी से बचाव के लिए फेस शिल्ड बिग का वितरण पुलिस कर्मियों को भी किया गया था। अनुग्रह फाउंडेशन की इस कदम से बुजुर्गों को काफी सुविधा एवं सहारा मिला है। इस फाउंडेशन के अधिकारी श्री अजीत मेनन का कहना है कि हम समाज के नीचे पायदान पर खड़े लोगों का उत्थान करना चाहते हैं। फाउंडेशन के संरक्षक श्री राहुल लाल ने कहा कि ऐसे कदम बड़े बदलाव का संकेत हैं, हम लगातार समाज में बदलाव की कोशिश करते रहेंगे।

About Post Author