कलेक्ट्रेट में महिलाओं का प्रदर्शन, कॉलोनी में बिजली कनेक्शन देने की डीएम से गुहार

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट में कुलेसरा की श्री राम कॉलोनी की महिलाओं ने बिजली कनेक्शन को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि इनकी कॉलोनी में कुछ घरों में मीटर लगे हुए हैं, लेकिन सैकड़ों ऐसे घर हैं, जिनमें अभी तक मीटर नहीं लगाए गए हैं, जिसकी वजह से वह लोग काफी परेशान हैं। महिलाओं ने कहा कि वह कई बार पहले भी अपनी गुहार अधिकारियों से लगा चुकी हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने डीएम से कॉलोनी में बिजली कनेक्शन देने और मीटर लगाने की मांग की।महिलाओं ने बताया कि काफी समय पहले इन्होंने यहां पर अपने मकान लिए थे और रजिस्ट्री कराई थी। जहां पर हजारों मकान हैं, लेकिन उनमें से कुछ घरों में बिजली का मीटर लगा हुआ है। हमारे यहां पर बिजली का मीटर नहीं है। हमसे बिजली विभाग के कर्मचारी आकर पैसा लेते थे। हमारी केबल डाल दी गई थी। हम लंबे समय से यहां बिजली कनेक्शन और बिजली मीटर लगाने की मांग कर रहे हैं। अब हमारे यहां लगाई गई केबल को काट दिया गया है। जिसकी वजह से पूरी कॉलोनी में अंधेरा छाया रहता है। आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं।

महिलाओं ने कहा कि हमने यहां पर कई वर्ष पहले रजिस्ट्री कराई थी, लेकिन तब किसी ने भी कच्ची कॉलोनी नहीं बताया था, लेकिन आज कच्ची कॉलोनी बताया जा रहा है और हमारे बिजली के कनेक्शन नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि अगर कच्ची कॉलोनी है तो सभी लोगों के यहां से मीटर हटा दिया जाए।

About Post Author