Coronavirus: कोरोना नेजल वैक्सीन को मंजूरी, जानें किस-किसको लगेगा ये टीका

by Priya Pandey
0 comment

चीन में कोरोना को लेकर मचे हाहाकार के बीच भारत सरकार भी अब एक्शन मोड में आ चुकी है. इसी बीच भारत सरकार भी सतर्क हो चुकी है. केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करवाने की सलाह दे चुकी है. गुरुवार को पीएम मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक की थी.

 केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की कोरोना नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन के दो ड्रॉप दिए जाएंगे. वहीं पहले कोविशील्ड या कोवैक्सीन का टीका लगवाने वाले लोग भी इसे ले सकते हैं. नेजल वैक्सीन आज से कोविन ऐप पर उपलब्ध होगी. साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम में भी इसे शामिल किया गया है. हालांकि अभी ये सिर्फ निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी.

About Post Author