AR Rahman की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

by Priya Pandey
0 comment

म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को अचानक एआर रहमान की तबीयत बिगड़ गई। हार्ट से जुड़ी समस्या के चलते उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया। कहा जा रहा है कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह स्पेशलिस्ट टीम की निगरानी में हैं।ऑस्कर अवॉर्ड विजेता रहमान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर उनकी गहन निगरानी कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही अस्पताल से घर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, उन्हें विदेश से लौटने के बाद सीने में दर्द महसूस हुआ और उन्होंने जांच के लिए अस्पताल का रुख किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 58 साल के गायक की एंजियोग्राम  भी हो सकती है। उनकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम समेत कई सारे टेस्ट किए। हालांकि, अभी तक इस मामले पर गायक या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 

About Post Author