मध्य प्रदेश के शिवपुरी में क्रैश हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, पायलटों को अस्पताल ले जाया गया

by Priya Pandey
0 comment

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, हादसे में दोनों पायलट घायल हैं। हेलीकॉप्टर एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंच गए थे। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया है। हालांकि, हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने के बात कह रहे हैं। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए थे।

 

About Post Author