श्रीनगर में सेना ने चलाया ‘ऑपरेशन महादेव, 3 आतंकी ढेर; पहलगाम हमले से जुड़े होने की खबर

by Priya Pandey
0 comment

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। सेना के जवानों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए ‘ऑपरेशन महादेव’ चलाया है। लिडवास में सेना ने सोमवार को 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसकी जानकारी इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने दी है। सेना ने बताया कि ऑपरेशन महादेव के तहत यह कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि सेना ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।इंडियन आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दूर से दो बार गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं। इससे पहले, श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। “लिडवास के सामान्य क्षेत्र में संपर्क स्थापित हो गया है। ऑपरेशन महादेव ऑपरेशन जारी है।”

इस अभियान में 50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR), 24 RR, श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

About Post Author