बिहार: भागलपुर के एक घर में विस्फ़ोट, कम से कम सात लोगों की मौत

by MLP DESK
0 comment

बिहार के भागलपुर ज़िले में गुरुवार रात हुए एक विस्फ़ोट में एक बच्चे सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

 

 

भागलपुर के ज़िला मजिस्ट्रेट सुब्रत कुमार सेन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “प्रथम दृष्टया यह पता चल रहा है कि जिस घर में विस्फ़ोट हुआ, उसमें रहने वाला परिवार पटाखे बनाने में शामिल था।”

उन्होंने कहा कि गुरुवार रात 11:30 बजे काजवालीचक क्षेत्र में यतीमखाना के पास एक इमारत में भीषण धमाका हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची।

जेसीबी की मदद से ढही इमारत का मलबा हटाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, मलबे को हटाने का काम चल रहा है, जिससे मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास के तीन घरों की दीवारों सहित इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई। बगल के घरों में सो रहे लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। धमाके की आवाज़ कई किलोमीटर तक सुनी गई। डीएम ने कहा इस बाबत आगे की जांच चल रही है।

About Post Author