BharatPe के को-फाउंडर और रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उन्हें दिल्ली के दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया है। वे अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ अमेरिका जा रहे थे, लेकिन दोनों को देश से बाहर जाने से रोक दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रोवर अपनी पत्नी के साथ न्यूयॉर्क जा रहे थे, लेकिन सिक्योरिटी चेकअप के दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर भी रोक लिया गया।ग्रोवर और जैन को गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने इन दोनों के खिलाफ पिछले हफ्ते लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसी के आधार पर इन्हें एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर फ्लाइट्स में सवार होने से रोका गया। ज्वाइंट कमिश्नर ऑफर पुलिस (EOW), सिंधू पिल्लई ने बताया, “उन्हें अपने दिल्ली आवास पर लौटने और अगले सप्ताह मंदिर मार्ग स्थित EOW के ऑफिस में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया।”
एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद ग्रोवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इंडिया में क्या चल रहा है? फिलहाल तो ‘अश्नीर को एयरपोर्ट पर रोका गया’ चल रहा है, जनाब (भारत में क्या हो रहा है? इस समय, ‘अश्नीर को एयरपोर्ट पर रोका गया’ ट्रेंड कर रहा है, सर।”
https://x.com/Ashneer_Grover/status/1725435360858321374?s=20