दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने शनिवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात के समय पीसीआर में बैठकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है। मृत पुलिसकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास शनिवार की सुबह एक पुलिस की पीसीआर वैन तैनात थी। उसी दौरान पीसीआर में बैठे हुए एक 50 साल के पुलिसकर्मी ने अपनी छाती से बंदूक लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात था।
बताया जा रहा है कि जिस समय एएसआई ने गोली मारकर आत्महत्या की। उस समय उसके साथी पुलिसकर्मी पीसीआर के बाहर खड़े हुए थे। पुलिसकर्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिसकर्मी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
More Stories
प्रतापगढ़ से 10 करोड़ की अवैध शराब और सामग्री पकड़ी गई, JCB लगानी पड़ी
मेरठ में रेप की वारदात,पीड़िता ने की आत्महत्या
इलाहाबाद और लखनऊ उच्च न्यायालय रहेंगे बंद, जाने क्यों
उत्तर प्रदेश में सनसनीखेज मामला, चाची-भतीजे के बीच थे अवैध संबंध, अब दोनों का मिला शव, जानिए पूरा मामला
दिल्ली में सनसनीखेज मामला, व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या