पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव ऐलान होने के बाद राज्य में लागू हुई आचार संहिता के दौरान 12 जनवरी तक कुल 23.8 करोड़ की वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने बताया कि पंजाब में विभिन्न सर्विलांस टीमों ने शराब, मादक पदार्थ और बेहिसाब नकदी जब्त की है। बता दें कि चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को पंजाब और चार अन्य राज्यों में चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। पंजाब में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।
चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले 1028 जगहों और 1,131 लोगों की पहचान
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में 1028 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके अलावा राज्य में 1131 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो कि चुनाव के दौरान सुरक्षा में रुकावट डाल सकते हैं। इनमें से 362 के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है और बाकी लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
राज्य में सुरक्षा को लेकर बनाएं गए नाके
उन्होंने आगे बताया की राज्य 2422 नाके लगाए गए हैं। राज्य में इस समय गैर जमानती वारंट के 998 मामले कार्यवाही के अधीन हैं। जिनमें से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 873 लोग हिरासत में लिए गए हैं और बाकी 125 के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
डा. राजू ने बताया कि राज्य में चुनाव ड्यूटियां निभाने वाले अमले के कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज 84 प्रतिशत लग चुकी है, जबकि दूसरी डोज 49 प्रतिशत कर्मचारियों को लग चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने पर अलग-अलग टीमों द्वारा 49852 सरकारी स्थानों और 16900 निजी स्थानों से बैनर पोस्टर और दीवारों पर लगे इश्तिहार हटाए गए हैं।