आतिशी ने मोदी सरकार पर लगाया बिजली शुल्क बढ़ाने का आरोप, बोली- कंपनियों पर महंगा कोयला खरीदने का दबाव

by Priya Pandey
0 comment

दिल्ली में बिजली महंगी होने जा रही है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पीपीएसी (पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट) के माध्यम से  बिजली शुल्क बढ़ाने को मंजूरी दे दी। जिसके बाद दिल्ली मंत्री आतिशी ने केंद्र की मोदी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही कहा कि जिन लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं, उनके बिल जीरो आते रहेंगे।दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि बिजली के बढ़ते दामों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।  बीएसईएस की अर्जी को मंजूरी देते हुए पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर 10 फीसदी दर बढ़ाने की इजाजत दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में बिजली बिल बढ़ाने के लिए सिर्फ केंद्र सरकार का मिस्मानागमेंट जिम्मेदार है और कोयले के दामों को बढ़ाया गया है। भारत में कोयले की कोई कमी नहीं है। फिर क्यों कोयले के दामों को बढ़ाया गया है। क्यों बिजली बनाने वाली कंपनियों पर महंगा कोयला खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है।

About Post Author