ICC ने की टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप की घोषणा, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

by Sachin Singh Rathore
0 comment

ICC टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप की घोषणा कर दी गई है। दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों का लुत्फ उठाने वाले दर्शकों के लिए अच्छी ख़बर है क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं।

हर ग्रुप में होंगी 6-6 टीमें

सुपर-12 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है। बता दें हर ग्रुप में 6-6
टीमें होंगी। ग्रुप की अन्य टीमों का फैसला वर्ल्ड कप के
क्वालिफायर राउंड के नतीजों से तय होगा। वर्ल्ड कप का
आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा।

कुल 45 मैच खेले जाएंगे

क्वालीफाइंग राउंड मिलाकर कुल 45 मुक़ाबले खेले जाएंगे। जहां क्वालिफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा।

क्वालीफ़ायर मुक़ाबले से निकलेंगी 2-2 टीमें

ICC टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत क्वालीफ़ायर से होगी जिसमें दो ग्रुप होंगे और प्रत्येक ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी। प्रत्येक ग्रुप से 2-2 टीमें मुख्य ड्रा में शामिल होंगी। बता दें ग्रुप-A में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया और ग्रुप-B में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं।

About Post Author