गौतमबुद्ध नगर में 31 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया है। दरसल, दनकौर में आयोजित होने वाले गुरु द्रोणाचार्य मेले को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले में शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज व राज्य सरकार के कार्यालय में अवकाश घोषित रहेगा। एक सितंबर को रविवार होने के कारण अब स्कूल, कॉलेज व कार्यालय दो सितंबर को खुलेंगे।इस फैसले की जानकारी खुद जिलाधिकारी यानी एसडीएम मनीष कुमार वर्मा ने दी है। उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि शनिवार 31 अगस्त को गौतम बुद्ध नगर के सभी सरकारी और निजी स्कूल, महाविद्यालय और राज्य सरकार के कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। यहां पर अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 31 अगस्त के अवकाश की वजह से अब ये सभी संस्थान सीधे अगले महीने यानी सितंबर की 2 तारीख को ही खुलेंगे। बता दें कि सितंबर की 1 तारीख को रविवार होने की वजह से पहले ही इन सभी संस्थानों में छुट्टी रहेगी।
दनकौर में आयोजित मेला महाभारत काल में कौरव और पांडवों के गुरु रहे द्रोणाचार्य के नाम पर होता है। मेले के आयोजन के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। इससे यातायात प्रभावित होता है और कई जगहों पर डायवर्जन लगाया जाता है। कई रास्तों को बंद कर दिया जाता है।