हिंडन डूब एरिया में अतिक्रमण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 2.5 हेक्टेयर जमीन कराई खाली

by Priya Pandey
0 comment

हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला। प्राधिकरण ने कालोनाइजरों से करीब 2.5 हेक्टेयर जमीन खाली कराई।

डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काट रहे थे कॉलोनाइजर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में खसरा नंबर 104, 105 व 121 की जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले ही खरीद चुका है, लेकिन कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन की अगुवाई में प्रबंधक चेतराम व स्थानीय पुलिस की टीम शनिवार दोपहर मौके पर पहुंच गई। टीम ने डूब क्षेत्र में अवैध कब्जों को ढहा दिया। दोपहर में करीब 2:30 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 5 बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया गया। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोड़ा ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में कहीं पर भी जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author