नोएडा वासियों को पानी के बिल और रीडिंग के लिए प्राधिकरण जल एप लेकर आ रहा है। इस ऐप की मदद की आवंटी मीटर की रीडिंग देख सकेगा। बिल देख सकेगा। बिल भी ऑनलाइन जमा करा सकेगा। यहीं नहीं अपनी शिकायत भी ऑनलाइन कर सकेगा।
वाटर मीटर लागने का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मीटर रीडिंग के हिसाब से पानी का बिल आएगा। ये रीडिंग आप अपने मोबाइल पर एप के जरिए देख सकेंगे। इस एप की खास बात ये होगी कि आप ऑनलाइन ही पैसा जमा कर सकेंगे। अभी ये तय नहीं हो सका है कि सुरक्षित पेमेंट गेट-वे क्या होगा। माना जा रहा है कि ऐप में पेमेंट के लिए यूपीआई को ही चुना जाएगा। जिस पर लिंक करने के बाद आप बिल जमा कर सकेंगे।
वर्तमान में नोएडा में 240 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई की जा रही है। इस गंगाजल में इतना ही सप्लाई का पानी मिलाकर इसका टीडीएस स्तर 800 से 900 के आसपास बनाया गया है।