साइकिल स्टेशन पर प्राधिकरण ने खर्च किये एक करोड़, आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 62 स्टेशन बनाने में खर्च हुए एक करोड़ से अधिक

by Priya Pandey
0 comment

नॉएडा -प्राधिकरण की महत्वकांशी साइकिल योजना अबतक धरातल पर नहीं उतरी है। इसके लिए शहर में जगह जगह साइकिल डॉकिंग स्टेशन बनाये गए हैं। जिनकी स्तिथि भी ख़राब होने लगी है। कई वर्ष पूर्व आयी यह योजना हर बार नई तारिख को टाल दी जाती है। ऐसे में जनता की मेहनत की कमाई से बने यह स्टेशन कई सवाल पूछते नज़र आते हैं।ऐसे में समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने एक आरटीआई के माध्यम से इन स्टेशनों की संख्या और उनपर आये खर्च की जानकारी नॉएडा प्राधिकरण से मांगी थी। इसके जवाब में प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक ने जानकारी दी है की नॉएडा क्षेत्र में कुल 62 स्थानों पर इ साइकिल डॉकिंग स्टेशनों का निर्माण किया गया है। जिसमें कुल 1 ,03 ,05 ,202 रुपए का व्यय हुआ है। आगे प्राधिकरण कहता है की इनके सञ्चालन हेतु संस्था का चयन भी हो चुका है, किन्तु उसकी कोई भी तारीक इसमें नहीं लिखी गई।

ऐसे में कई सवाल उठते हैं की पिछले कई वर्षों से यह योजना आजतक धरातल पर क्यों नहीं आई। एक करोड़ से ज़्यादा रुपए लगने के बाद भी कोई ठोस नीति अबतक क्यों जनता की जानकारी में नहीं आई है। और पिछले कई वर्षों से बने हुए स्टेशन क्या जर्जर नहीं हो चुके होंगे। यदि नहीं भी तो क्या उन्हें अब फिरसे दुरुस्त करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट जिसमें बस और साइकिल जैसे पर्यावरण अनुकूल तरीके हैं। प्राधिकरण की उदासीनता दुखी करती है। ऐसे में श्री रंजन तोमर द्वारा सीईओ महोदया एवं अन्य सक्षम अधिकारीयों समेत विधायक से जल्द से जल्द इस योजना को धरातल पर लाने को लिखा जाएगा।

About Post Author