बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई हैं। साइना नेहवाल इस समय थाईलैंड में मौजूद है। जो बैडमिंटन टूर्नामेंट को खेलने के लिए थाईलैंड गई हुई है। वहीं पर उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल साइना नेहवाल को थाईलैंड के ही एक स्थान पर क्वॉरेंटाइन किया गया है।थाईलैंड में 12 जनवरी से 27 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट, 19 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट और 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स टूर्नामेंट होगा। लेकिन साइना नेहवाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का चांस काफी कम हो गया है। फिलहाल उनको इलाज दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से फैली महामारी के कारण पूरे विश्व में खेल प्रतियोगिता करीब 10 महीनों तक बंद हो गई थी। 10 महीने बाद खेल प्रतियोगिता एक बार फिर शुरू हुई है। साइना नेहवाल ने 10 महीने तक कोई भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था। वह कोरोना संक्रमण के दौरान काफी सुरक्षित रह गई थी। थाईलैंड में होने वाले टूर्नामेंट के लिए वह अक्टूबर महीने से ही प्रेक्टिस इंग्लैंड में कर रही थी।
More Stories
अब अपने बुजुर्ग मां-बाप को हेलीकॉप्टर से करवाएं मथुरा वृंदावन के दर्शन, यह कंपनी लेकर आई है बड़ा प्रोजेक्ट
ग्रेटर नोएडा में 13 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली
यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, पूछताछ में बड़ी जानकारी हाथ लगी