भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार26 मार्च को आईपीएल 2022 सीजन की शुरु होने से पहले टोक्यो ओलिंपिक के मेडल विजेताओं को सम्मानित किया। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल कमिश्नर बृजेश पटेल समेत तमाम अधिकारियों ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा समेत खिलाड़ियों को बड़ी धनराशि देकर उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। भारत ने पिछले ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीते थे।
इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ हो गया है। शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला गया। आईपीएल के नए सीजन के आगाज से पहले BCCI ने स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को एक करोड़ रूपये का चेक देकर सम्मानित किया। नीरज एथलेटिक्स में ओलिंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
इनके अलावा BCCI द्वारा मीराबाई चानू को 50 लाख, रवि दहिया को 50 लाख, बजरंग पूनिया को 25 लाख, लवलिना, पीवी सिंधू को 25-25 लाख और पूरी पुरुष हॉकी टीम को 1.25 करोड़ रुपये दिए गए।