क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानि रविवार, 19 नवंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए हर भारतीय क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसके लिए देशभर में पूजा-अर्चना की जा रही है। वहीं, नेता-अभिनेता, सभी अपने-अपने अंदाज में टीम इंडिया को शुभकामनाएं दे रहे हैं।कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारत को दी शुभकामनाएं दी। एक वीडियो संदेश के जरिए उन्होंने कहा, प्रिय टीम इंडिया, मैं सबसे पहले इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और टीम वर्क के लिए आपको बधाई देना चाहूंगी। लगातार आपने देश का नाम रोशन किया है और हमें गर्व महसूस कराया है। पूरा देश आपके समर्थन में है। मैं आपको अपनी शुभकामनाएं भेजती हूं।
https://x.com/INCIndia/status/1725907866278875628?s=20
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भारतीय टीम की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं। अपनी ताकत दिखाओ, अपना सर्वश्रेष्ठ खेलो, जीत की लय बरकरार रखो और इतिहास बनाओ। पूरा देश आपके साथ खड़ा है। कनार्टक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कर्नाटक सरकार की तरफ से मैं भारतीय खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि वो वर्ल्ड कप जीतें और देश को सम्मान दिलाएं। इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, हमारी टीम बैट्समैन और बॉलर्स लगातार हमें जीत दिलाते रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और वह वर्ल्ड कप जीतती रहेगी।
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी टीम फाइनल में अच्छा करेगी, फाइनल में आना ही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। हमको यकीन है कि हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे भी। मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं।
वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों की आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 13 बार आमने-सामने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं।