चुनावों के बाद हिंसा पर CBI जाँच के ख़िलाफ़ बंगाल सरकार पहुँची सुप्रीम कोर्ट

by MLP DESK
0 comment

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में चुनावों के बाद हुई हिंसा पर CBI की जाँच के निर्देश के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

 

ममता बनर्जी/ANI

 

सीबीआई ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में कथित चुनाव के बाद की हिंसा से संबंधित 10 और मामले दर्ज किए थे, जिसके बाद ऐसे मामलों की कुल संख्या 31 हो गई। अधिकारियों ने कहा कि ताज़ा मामलों में, छह हत्या के आरोपों से संबंधित हैं, दो कथित सामूहिक बलात्कार के हैं और बाकी हमले, अतिक्रमण और संपत्ति को नष्ट करने से संबंधित हैं।

बता दें कि दो मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद राज्य में हिंसा पर एनएचआरसी समिति की रिपोर्ट जमा करने के बाद उच्च न्यायालय का निर्देश आया जिसमें ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा पर आठ चरणों में कड़े मुकाबले की घोषणा की गई।

एजेंसी द्वारा दर्ज मामलों में जगधारी गांव निवासी की हत्या, जिसका शव धान के खेत में मिला था, बीरभूम ज़िले में एक कथित सामूहिक बलात्कार और दक्षिण 24 परगना ज़िले के रामनगर बाज़ार में एक कथित हत्या शामिल है।

About Post Author