सुरक्षा ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों की वैन का एक्सीडेंट

by Priya Pandey
0 comment

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कूचबिहार दौरे के दौरान सुरक्षा के लिए गये पुलिसकर्मियों की वैन का एक्सीडेंट हो गया। हादसा न्यूजलपाईगुड़ी के लक्ष्मीपाड़ा चाय बागान के पास हुआ है। इसमें नौ पुलिसकर्मी सहित एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों में एक स्थानीय निवासी भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कूचबिहार में बैठक की थी। वे पुलिसकर्मी वहां डयूटी पर गये थे। वे अपनी ड्यूटी पूरी कर थाने लौट रहे थे। ये सभी कलिम्पोंग जिले के पुलिस कर्मी हैं। पुलिस वैन गुरुवार दोपहर बानरहाट थाने के लक्ष्मीपाड़ा टी गार्डन कॉर्नर पर पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही थी। वहां मौजूद लोगों के अनुसार वाहन की गति सामान्य से अधिक थी। पुलिस वैन के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क किनारे साइकिल की दुकान से जा टकराई। हादसे में टिन चावल की पूरी दुकान ढह गई। उस वक्त उस दुकान में 2 लोग थे। कार में सवार 9 पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों को बानरहाट मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया।

About Post Author