भारत में 16 जनवरी से लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में अभी तक 6.31 लाख स्वास्थ कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार 16 जनवरी को 2,07,229 स्वस्थ कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई। 17 जनवरी को 17072 स्वस्थ कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई। 18 जनवरी को 1,48,266 स्वस्थ कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई और 19 जनवरी को 1,77,368 स्वस्थ कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार देखा गया है कि भारत में और देशों के मुकाबले काफी धीमी गति से लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है।
वही दो लोगों की मौत कोरोना वैक्सीन दी जाने के बाद हार्टअटैक से हो गई है। जिनमें से एक मुरादाबाद में रहने वाला 52 साल का व्यक्ति और कर्नाटक में रहने वाला 42 साल का व्यक्ति है। हालांकि दोनों की मौत का कोरोना वैक्सीन से कोई लेना देना नहीं है।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्पलाइन-1076 की शिकायतों पर की उच्चस्तरीय बैठक, डीएम और तहसीलवार से मांगी रिपोर्ट
PSLVC51 सतीश-धवन स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च, भगवत गीता और मोदी…
दी मिलेनियम स्कूल नोएडा व लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के अभिभावकों ने दोनों स्कूलों के सामने स्कूल फीस के लिये प्रदर्शन किया।