भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू, हॉस्पिटल बेड से शेयर की सेल्फी

by Priya Pandey
0 comment

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के फैंस को जोरदार झटका लगेगा। दरसल, भूमि पेडनेकर को डेंगू हुआ है। वो इन दिनों मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने हॉस्पिटल बेड से एक सेल्फी भी शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को डेंगू से सतर्क रहने की सलाह दी है।

भूमि ने खुद फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी 2 तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें एक्ट्रेस लेटे हुए सेल्फी ले रही हैं। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की ड्रेस पहनी हुई है और उनके हाथ पर ड्रिप लगी हुई भी नज़र आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक डेंगू के मच्छर ने, मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया। लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे ‘WOW’ जैसा अहसास हुआ, इसलिए मुझे एक सेल्फी लेनी पड़ी।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन थे। इस समय मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं। अपनी इम्यूनिटी बनाए रखें। उच्च प्रदूषण स्तर के कारण हमारी इम्यूनिटी प्रभावित हुई है। मेरे जानने वाले बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है। फिर भी एक अदृश्य वायरस ने हालत खराब कर दी। मेरी इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए मेरे डॉक्टरों को धन्यवाद। नर्सिंग, किचन और क्लीनिंग स्टाफ को बहुत-बहुत शुक्रिया जो बहुत दयालु और मददगार थे।’भूमि ने अपने इस पोस्ट में आगे अपनी मां, बहन समीक्षा और तनु को भी धन्यवाद कहा है। अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस इसे देखने के बाद टेंशन में आ गए हैं। लेकिन एक्ट्रेस की मानें तो अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। ऐसे में अब फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी लोग भूमि की जल्द रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं। सेलेब्स के रिएक्शन आप भूमि के पोस्ट पर देख सकते हैं।

About Post Author