दिल्ली: मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड

by Priya Pandey
0 comment

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने निरीक्षण के दौरान खामियों के चलते यह कार्रवाई की है। प्रवेश वर्मा ने इस दौरान सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर काम नहीं करेंगे तो कार्रवाई तो होगी। दरअसल प्रवेश वर्मा बीते दिनों पटपड़गंज के दौरे पर पहुंचे। यहां पीडब्ल्यूडी की सड़क के साथ जो नाला है, उसे साफ नहीं किया गया था। उसी से नाराज होकर प्रवेश वर्मा ने यह फैसला लिया है।वर्मा ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार वादे नहीं बल्कि काम करेगी। उन्होंने राजधानी में नागरिकों से संबंधित लंबित पड़े मुद्दों से निपटने और बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए एक पहल शुरू की है, जिसके तहत अगले 100 दिनों में पूरी दिल्ली में स्पष्ट बदलाव लाने का वादा किया गया है। वर्मा ने विधायकों, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान अधिकारियों को सड़क मरम्मत, सीवर सफाई, बाढ़ नियंत्रण और अवैध अतिक्रमण जैसे प्रमुख मुद्दों को युद्ध स्तर पर निपटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘सालों से दिल्ली में इरादे की कमी के कारण काम रुका हुआ है। भाजपा सरकार इसे बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। हम वादे करने नहीं, बल्कि उन्हें पूरा करने आए हैं। अगले 100 दिनों में लोग वास्तविक बदलाव देखेंगे।’’

बताया गया कि वेस्ट विनोद नगर में नाले का निरीक्षण करते उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह कार्रवाई की है। नालों में गंदगी होने पर प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता रामाशीष को निलंबित करने का निर्देश दिया है। वहीं, मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

About Post Author