सलमान केस में मुबंई पुलिस का बड़ा एक्शन, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका भाई ‘वांटेड आरोपी’ घोषित

by Priya Pandey
0 comment

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को ‘वांटेड आरोपी’ घोषित किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को मुंबई में बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में मामले में गिरफ्तार विक्की गुप्ता और सागर पाल को कथित तौर पर बिश्नोई भाइयों से निर्देश मिल रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई एक अन्य मामले में गुजरात जेल में बंद है, जबकि माना जा रहा है कि उसका भाई कनाडा या अमेरिका में है, मुंबई पुलिस जल्द ही लॉरेंस की हिरासत की मांग कर सकती है। अधिकारी ने आगे बताया कि मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने एफआईआर में आईपीसी की धारा 506 (2) (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी के साथ आपराधिक धमकी) और 201 (सबूतों को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) को जोड़ा है।

बता दें की 14 अप्रैल को सलमान खान के आवास पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के गोलीबारी करने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

About Post Author