उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है। गौतम बुद्ध नगर के दादरी विधानसभा से दो बार विधायक रहे सतवीर गुर्जर ने मायावती का साथ छोड़ दिया है। अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का हाथ पकड़ लिया है। यानी कि बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता रहे सतवीर गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। केवल इतना ही नहीं मायावती को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व चेयरमैन नरेंद्र डाढ़ा ने भी मायावती का साथ छोड़ दिया है। नरेंद्र डाढ़ा ने भी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है।आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद गौतम बुद्ध नगर के बसपा जिला अध्यक्ष लख्मीचंद की शिकायत के बाद मायावती ने सतवीर गुर्जर और नरेंद्र को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। इन दोनों का आरोप लगाए थे कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया। जिसके बाद हाईकमान के आदेश पर दोनों को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। काफी महीनों तक बिना राजनीति संगठन के रहते हुए सतवीर गुर्जर और नरेंद्र डाढ़ा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने दोनों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई है।