उद्धव गुट को एक ओर बड़ा झटका, शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह के बाद शिवसेना का दफ्तर भी शिंदे गुट को मिला

संसद भवन में मौजूद शिवसेना कार्यालय एकनाथ शिंदे वाले गुट को आवंटित कर दिया गया है. इससे उद्धव ठाकरे को एक ओर तगड़ा झटका लगा है.

by MotherlandPost Desk
0 comment

उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक झटकों का सामना करना पड़ रहा है. उद्धव के हाथों से विरासत धीरे धीरे फिसल रही है. चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को दिया. इसी कड़ी में अब संसद भवन में शिवसेना को आवंटित कार्यालय भी एकनाथ शिंदे गुट को मिल गया है.

लोकसभा सचिवालय ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना कार्यालय आवंटित करने का आदेश दिया है. सचिवालय ने अपने आदेश में कहा है कि संसद भवन का कमरा नंबर 128 शिवसेना संसदीय पार्टी को बतौर कार्यालय आवंटित किया जाता है.

इस बीच उद्धव गुट चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हुआ है. वहीं उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग के फैसले के पीछे 2000 करोड़ रुपये की डील है.

हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे ने संजय राउत के इस आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि संजय राउत पागल आदमी हैं. इसके अलावा सीएम ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा हमारी संपत्ति है. हम दूसरों की संपत्ति पर नजर नहीं रखते.

About Post Author