दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

by Priya Pandey
0 comment

दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें नियमित जमानत दे दी। कोर्ट ने एक लाख मुचलके पर जमानत दी है। अदालत के फैसले के बाद कल केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। बता दें, केजरीवाल को इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी।इससे पहले कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें दी गई थी। दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें, केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद 2 जून को तिहाड़ में आत्मसमर्पण किया था।

बता दें की दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाते हुए गंभीर आरोप लगाए गए। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से मई में उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी गई थी। 2 जून को उन्होंने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था। उसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में चल रहे थे।

About Post Author