उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर बीती रात को एक ट्रक पलट गया है। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 15 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। कुल मिलाकर इस हादसे में 22 लोग शिकार हुए हैं। सूचना मिलने पर राहत दल और कानपुर देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात को कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक ट्रक हमीरपुर से इटावा की तरफ जा रहा था। लोगों ने बताया कि ट्रक चालक गलत तरीके से हाईवे पर वाहन चला रहा था, इसी दौरान अचानक हाईवे पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया, यह देख कर वहां पर बुरी तरह चीख पुकार मच गई। लोगों ने तत्काल कानपुर देहात पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद राहत दल और भोगनीपुर पुलिस की भारी टीम मौके पर पहुंच गई। यह हादसा मुगल रोड किनारे हुआ है। पुलिस ने बताया कि, इस हादसे में कुल 22 लोग शिकार हुए हैं। जिनमें से 6 की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई हैं। बाकी 16 लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है। इनमें से 8 मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाकी को मामूली चोट आई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
मरने वालों की सूची
पिंकी (45)
चन्दावती (14)
रमेश (45)
सूरज (5)
कोमल (9)
राधा (42)
घायल लोगों की सूची
– अरविंद (25)
– रमेश (45)
– नर्वेश (18)
– राम खिलावन (55)
– साजन (9)
– नीलम (17)
– ध्रुव कुमार(13)
– सभाजीत (10)
– सोनी (15)
– पच्चो (18)
– लालाराम (39)
– रज्जन देवी (40)
– सुमित्रा (60)
– शिवप्यारी (55)
– शिवलाल (70)
– विमला देवी (35)
More Stories
राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर, यूपी में मामले 12 हज़ार के पार
प्रशांत किशोर की क्लबहॉउस ऑडियो चैट लीक, बोले हिम्मत हो तो जारी करें पूरी चैट
नाईट कर्फ्यू के दौरान भी नहीं रुक रहे अवैध धंधे, एनसीआर के बार मे पुलिस ने मारा छापा, 4 लड़कियां एक लड़के के साथ…
दिल्ली में सख़्ती पर लॉक डाउन नही : केजरीवाल
अमेरिकी रैपर DMX का निधन, बॉलीवुड के लोगों ने दी श्रद्धांजलि