यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को बसंत पंचमी के दिन यूपी के विभिन्न स्थानों पर आतंकी गतिविधियां की साजिश रचने वाले दो लोगों को यूपी एसटीएफ टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुआ है। यूपी एसटीएफ टीम इन लोगों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ टीम ने इन दोनों पीएफआई सदस्यों को लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि, उनको काफी समय से सूचना प्राप्त हो गई थी कि आतंकी संगठन पीएफआई के कुछ लोग देश में बड़ी आतंकी गतिविधियां करने वाले हैं। सूचना के बाद लखनऊ पुलिस और यूपी एसटीएफ टीम अलर्ट हो गई।
जांच में पता चला है कि 11 फरवरी 2021 को इन दोनों आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी साजिश करने के लिए एंट्री की थी। यह बसंत पंचमी के दिन कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही इनको दबोच लिया। पूछताछ में पता चला है कि यह लोग नए युवाओं का ब्रेनवाश करते थे और स्पेशल हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्पलाइन-1076 की शिकायतों पर की उच्चस्तरीय बैठक, डीएम और तहसीलवार से मांगी रिपोर्ट
PSLVC51 सतीश-धवन स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च, भगवत गीता और मोदी…
दी मिलेनियम स्कूल नोएडा व लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के अभिभावकों ने दोनों स्कूलों के सामने स्कूल फीस के लिये प्रदर्शन किया।