बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे आ गया है, छात्र अपना रिजल्ट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
पूजा कुमारी और शुभदर्शनी ने किया टॉप
सिमुलतला अवासिया विद्यालय से पूजा कुमारी और उनकी क्लासमेट शुभदर्शनी ने 10वीं में पहला स्थान पाया। इस साल टॉप 10 में 101 छात्र शामिल है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को बिहार बोर्ड ने टॉपर वेरिफिकेशन और मैरिट लिस्ट तैयार कर ली थी।
परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चली थी
बिहार मैट्रिक परीक्षा में 16,84,466 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें 8,37,803 छात्राएं और 8,46,663 छात्र शामिल हुए।
क्या थी पास होने की प्रक्रिया
एक छात्र को पास होने के लिए हर विषय में 30 फीसद नंबर लाना अनिवार्य होंगे। अगर छात्र एक या दो विषय में फैल हो जाता है तो उसे ग्रेस के माध्यम से पास कर दिया जाएगा।
More Stories
राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर, यूपी में मामले 12 हज़ार के पार
प्रशांत किशोर की क्लबहॉउस ऑडियो चैट लीक, बोले हिम्मत हो तो जारी करें पूरी चैट
नाईट कर्फ्यू के दौरान भी नहीं रुक रहे अवैध धंधे, एनसीआर के बार मे पुलिस ने मारा छापा, 4 लड़कियां एक लड़के के साथ…
दिल्ली में सख़्ती पर लॉक डाउन नही : केजरीवाल
अमेरिकी रैपर DMX का निधन, बॉलीवुड के लोगों ने दी श्रद्धांजलि