बिहार विधानसभा में मंगलवार को मॉनसून सत्र हंगामेदार रहा। सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष ने ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। यही नहीं, बीजेपी विधायकों ने सदन शुरू होने के साथ वेल में पहुंचकर हंगामा किया और कुर्सियां पटकी। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। इसमें तेजस्वी यादव का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। इसी मामले को लेकर बीजेपी लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है।
तेजस्वी यादव का इस्तीफा देने से इनकार
वहीं, तेजस्वी यादव ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट जान-बूझकर दिया गया है। जबकि बीजेपी हर तरह के भ्रष्टाचार के आरोपियों को माला पहनाकर गले मिला रही है। उन्होंने कहा- “बीजेपी के लोगों को बिहार के विकास और बिहार के लोगों की चिंता नहीं है। मामला जो भी हो, नियमानुसार सदन की कार्यवाही चलने देनी चाहिए. हंगामे के नाम पर बीजेपी विधायक टेबल-कुर्सी पटक रहे हैं। बिहार की जनता सब देख रही है। जनता के मुद्दे से इनको कोई मतलब नहीं है।”
तेजस्वी ने आगे कहा, “बीजेपी विधायकों का एकमात्र मकसद केवल हंगामा करना और सदन को न चलने देना। इनके नेता कभी भी कोई तार्किक बात और बहस तो करते नहीं है। क्योंकि इनका वक्त हंगामा करने में चला जाता है।”