बीजेपी ने किया मैनिफेस्टो कमेटी का एलान, राजनाथ सिंह के नेतृत्व में समिति बनाई

by Priya Pandey
0 comment

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने मैनिफेस्टो कमेटी का एलान भी कर दिया है। इस कमेटी की अध्यक्षता रक्षामंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) करने वाले हैं, जबकि संयोजक का पद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संभालेंगी। वहीं उनके कैबिनेट सहयोगी और व्यापार मंत्री पीयूष गोयल सह-संयोजक होंगे। आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा का नया अभियान मंत्र ‘अबकी बार 400 पार’ तय किया गया है। पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल का लक्ष्य तय करने की ओर बढ़ रहे हैं। भाजपा का दावा है कि इस लोकसभा चुनावों में वह 543 सीटों में से 370 सीटें हासिल करेगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर चुनाव घोषणापत्र समिति के 27 सदस्यों में शामिल होंगे।

About Post Author