गुजरात में एक फैक्ट्री में हुए विस्फ़ोट में नौ मजदूर घायल हो गए। पुलिस द्वारा रविवार को दी गई इस जानकारी के मुताबिक़, विस्फ़ोट राज्य के भावनगर ज़िले में हुआ।
घटना पर टिप्पणी करते हुए सीहोर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि विस्फ़ोट रविवार को तड़के, अरिहंत फर्नेस रोलिंग मिल में ज़िले में सीहोर कस्बा, राज्य से लगभग 200 किमी राजधानी गांधीनगर में हुआ। जिस वक्त अचानक धमाका हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मज़दूर मौजूद थे।
अधिकारी ने बताया कि उनमें से नौ लोग झुलस गए। इन सभी को भावनगर के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है और विस्फ़ोट के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।