दिल्ली के एक मॉल में बम की धमकी की खबर सामने आयी है। फोन करने वाले ने कहा है कि उसने मॉल में बम प्लांट कर दिया है। इस सूचना के बाद दिल्ली के सभी मॉल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कालकाजी डीडीए फ्लैट में रहने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
कालकाजी थाना पुलिस युवक को हिरासत में लेकर कालकाजी थाना ले गई है और यहां पर ज्वाइंट इंटेरोगेशन की जा रही है। स्पेशल सेल व खुफिया विभाग की टीम कालकाजी थाने पहुंच गई है। युवक का नाम तौफीक अहमद है और वह डीडीए फ्लैट के 37 ब्लॉक में रहता है।