दिल्ली के शाहीन बाग से NCB को बड़ी कामयाबी मिली है। NCB ने शाहीन बाग से हेरोइन, ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हुई है। NCB के इस करवाई में 50 किलो हेरोइन बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये हेरोइन अफगानिस्तान से भारत लाए जाते थे। इस करवाई के दौरान NCB को 30 लाख के कैश बरामद होने की भी सूचना मिली है। इसके अलावा 47 किलो ड्रग्स भी बरामद हुए हैं। इस मामले मे एक शख्स को गिरफतार भी किया गया है। माना जा रहा है NCB की ये बड़ी करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।