भारत ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की है भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।
अरिंदम बागची ने ट्वीट में लिखा कि गहरे दुख के साथ हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि खारकीएव में गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय परिजनों के संपर्क में हैं और उन्होंने परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। बागची ने ट्वीट में लिखा कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन से दूतों से बात कर रहे हैं और भारत की मांग दोहरा रहे हैं कि भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वहां से निकाला जाए। जो खारकीएव और संघर्ष के अन्य क्षेत्रों में मौजूद है, साथ ही यूक्रेन और रूस में मौजूद भारतीय दूत भी अपनी इसी मांग को दोहरा रहे हैं।
Foreign Secretary is calling in Ambassadors of Russia and Ukraine to reiterate our demand for urgent safe passage for Indian nationals who are still in Kharkiv and cities in other conflict zones.
Similar action is also being undertaken by our Ambassadors in Russia and Ukraine.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 1, 2022
आपको बता दें कि कुछ ही घंटे पहले भारत ने अपने नागरिकों को तत्काल यूक्रेन की राजधानी कीएव को छोड़ने को कहा था। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके भारतीय नागरिकों को कहा था कि जो भी संसाधन आपको यातायात के लिए मिले, उससे तुरंत हर हाल में वहां से निकल जाए।
ट्विट में कहा गया था कि छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि आज तुरंत कीएव छोड़ने की सलाह दी जाती है आज, अगर ट्रेन उपलब्ध हो तो ट्रेन से अन्यथा किसी भी अन्य माध्यम से कीएव तुरंत छोड़ दें।
Advisory to Indians in Kyiv
All Indian nationals including students are advised to leave Kyiv urgently today. Preferably by available trains or through any other means available.
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 1, 2022