उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में डीएम आवास के बाहर लगे बोर्ड का रंग बदलने का मामला और तूल पकड़ता दिख रहा है। डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलने जाने के मामले में प्रशासन की ओर से बड़ी करवाई की गई है। इस मामले में अब लोक निर्माण विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
बोर्ड का रंग बदलने की घटना को सरकार बदलने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया। हालांकि इस मामले में गंभीरता को देखते हुए अब जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान छठे चरण की वोटिंग के दिन यह घटना हुई थी।अयोध्या के डीएम आवास के बोर्ड को भगवा रंग से बदलकर हरे रंग में पेंट कर दिया गया था। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद ही बोर्ड को भगवा रंग से पेंट किया गया था।