कबाड़ में बिना रंग भरे बना दी शानदार चित्रकारी

by Priya Pandey
0 comment

सेन्चुरी आपर्टमेंट सेक् 100 में 5 दिवसीय कबाड़ से बेहतरीन चित्रकारी हेतु एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। आरडब्ल्यू6 महासचिव पवन यादव, ने बताया कि फरीदाबाद के रहने वाले उदित नारायण बैंसला की कबाड़ से बनी चित्रकारी सभी का मन अपनी ओर खींच रही है। बिना रंग और ब्रश का प्रयोग किये कारपेंटर की दुकान के बाहर पड़े कबाड़ को उठाकर उदित ने शानदार चित्रकारी में बदल दिया है। किस तरह सन मायका, मोबाइल चार्जर के तार, बिजली के खराब तार की मदद से बेहतरीन उपयोग कर दिखाया कि जिसे हम घर से कूड़ा समझकर फेंक रंहे है वह वास्तव में कूड़ा नही बेशकीमती चीजे है।

भारत सरकार और नोएडा द्वारा चलाइये जा रहा रंहे स्वच्छ भारत मिशन को देखते हुए सोसाएटी के वेस्ट मैटीरियल को अधिक से अधिक उपयोगी कैसे बनाया जाए बच्चे कैसे सीखें इस हेतु इस तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है।

प्रदर्शनी में अब तक सोसाएटी, सेक्टर के अलावा दर्शनो सोसाएटी व सेक्टरों व गांव से लोग देखने आ रहे है। सेक् 45 से फोनरवा अध्य्क्ष योगेन्द्र शर्मा, सेक् 34 से महासचिव के के जैन,सेक् 27 से वरिष्ट उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, 36 से जे पी उप्पल, सेक् 11 से अशोक मिश्रा, सेक् 22 से प्रदीप वोहरा, सेक् 117 से कोशिन्दर सिंह, सेक् 116 से विक्रांत चौधरी, बरौला से बी सी प्रधान, सलारपुर से रामकुमार, झुंडपुरा से रामवीर सिंह सेक् 47, 48, 46 99, 100, 107 आदि से अब तक कबाड से बनी प्रदर्शनी को हज़ारो लोग देख चुके है। कल दिनांक 9 अगस्त को प्लास्टिक भारत छोड़ो के साथ मेले का समापन किया जाएगा। मेले की व्यवस्था अध्यक्ष मदन शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा व अन्य पदाधिकारी सम्भाले हुए है सोसाएटी के बच्चे भी वेस्ट मैटीरियल से नई 2 चीजें बनाना उदित बैंसला से सीख रहे है।

About Post Author