डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में कारोबारी की दूसरी पत्नी ने लगाए आरोप

by Priya Pandey
0 comment

डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। सतीश कौशिक को पार्टी में बुलाने वाले बिजनेसमैन विकास मालू की दूसरी पत्नी ने अब इस मामले में जांच अधिकारी को बदलने की मांग करते हुए अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास की दूसरी पत्नी ने कहा कि विकास को सतीश कौशिक के 15 करोड़ रुपये लौटाने थे। विकास सतीश कौशिक को इतनी बड़ी रकम नहीं देना चाहता था, जिसके चलते उसने पार्टी में ब्लू पिल्स और रशियन बुलाने का फैसला किया था। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को भेजी गई शिकायत में कारोबारी विकास मालू की दूसरी पत्नी ने लिखा, ”विकास मालू से 13 मार्च 2019 को मेरी कानूनी शादी हुई थी। विकास ने ही मेरा एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक से परिचय करवाया था। वह भारत और दुबई में हमारे परिवार के नियमित मेहमान थे।”

मामले को लेकर विकास की दूसरी पत्नी ने कहा, “23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक हमारे दुबई स्थित घर आए थे। इस दौरान उन्होंने विकास से अपने 15 करोड़ रुपए वापस मांगे। मैं उस दौरान ड्रॉइंग रूम में मौजूद थी। वहां सतीश कौशिक और विकास के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर बहस हुई। सतीश कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। सतीश जी ने कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए विकास को तीन साल पहले 15 करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन विकास ने न तो उन पैसों का किसी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट किया और न ही वह पैसे लौटा रहा था। वह अपने दोस्त सतीश के साथ धोखा कर रहा था।”

विकास की दूसरी पत्नी ने आगे कहा, ”जब मैंने बाद में उनसे पैसे के बारे में पूछा तो मेरे पति ने कहा कि उन्होंने सतीश जी से पैसे उधार लिया थे, लेकिन यह पैसे कोविड के दौरान हुए नुकसान में चला गए। मेरे पति पैसे वापस करने के मूड में नहीं थे, उन्होंने यहां तक कहा कि वह सतीश कौशिक को दूर करने के लिए ब्लू पिल्स और रशियन बुलाएंगे। इसलिए मैं निष्पक्ष जांच के लिए इस एंगल को पुलिस के पास ले आई हूं।”

हालांकि, सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने इन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और वित्तीय लेनदेन के दावों का खंडन किया। उन्होंने विकास मालू की पत्नी से भी मामले को वापस लेने को कहा है।

About Post Author