ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर पर घर खरीदारों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया।घर ख़रीदारों का प्रदर्शन लगातार 16वें रविवार को भी जारी रहा। एक मूर्ति पर इक्कठा होकर घर ख़रीदारों ने सरकार से घर देने और रजिस्ट्री शुरु करवाने की गुहार लगाई। घर ख़रीदारों ने कहा कि सरकार की अनदेखी ठीक नहीं है। सरकार को आगे आकर हमारी समस्याओं को समझना चाहिए।नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने हमने समस्या रख दी है। उनसे उम्मीद है कि वो जल्द घर ख़रीदारों के पक्ष में फैसला लेंगे। आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे अनुराग खरे ने कहा कि इंतज़ार बढ़ता ही जा रहा है। पैसे दे चुके हैं बावजूद घर तक नहीं मिल रहा है।
इस प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों ने कहा कि कई वर्षों से हम लगातार प्राधिकरण ,सरकार और बिल्डरों से वह गुहार चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी आज तक हमारी रजिस्ट्री नहीं हुई है और ना ही घर खरीदारों को घर मिले है।ग्रेनो वेस्ट में लाखों रुपए में घर खरीद चुके काफी लोगों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है और काफी ऐसे लोग हैं, जिन्हें अभी तक पजेशन ही नहीं मिला है। लेकिन न तो बिल्डर सुनवाई कर रहा है और ना ही प्राधिकरण ऐसे बिल्डरों पर कोई कार्रवाई कर रहा है। इसको लेकर ही लगातार घर खरीदार हर रविवार को एक मूर्ति गोल चक्कर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही घर खरीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और इन समस्याओं से अवगत कराया था, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी घर खरीदारों को आश्वासन दिया था और जल्द इस समस्या के समाधान की बात कही थी। विरोध प्रदर्शन में शेर सिंह, महेश यादव, प्रशांत कुमार, शशि भूषण, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, अनिल रात्रा, शंकर सिंह सहित कई घर ख़रीदार शामिल हुए।