जसवंत नगर में अखिलेश यादव पर मुकदमा हुआ दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

by MotherlandPost Desk
0 comment

कानून सबके लिए बराबर होता है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। समाजवादी नेता और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता तथा धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि वोटिंग के लिए जाने के दौरान अखिलेश यादव ने मतदान केंद्र के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत की।

आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा घटनाक्रम

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को ही 11बजे जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट डालने गए थे। उनके पहुंचने पर मीडिया कर्मी मतदान केंद्र के अंदर चले गए वापस आते समय सपा अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से बात की इस दौरान भारी भीड़ लग गई। इसे संज्ञान में लेकर एसडीएम सैफई और सिओ सैफई ने जिलाधिकारी को पत्र दिया है। कहा है कि मतदान केंद्र के अंदर मीडिया कर्मियों से बातचीत आचार संहिता का उल्लंघन है और बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र होने से भी धारा 144 का उल्लंघन हुआ है। इस पर उनके खिलाफ मुकदमा का आदेश दिए गए थे, एसएसपी जे पी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Post Author