जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मिडिया स्टार ओरी के खिलाफ केस दर्ज किया है गया है। इसके अलावा उनके साथ और सात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने कटरा स्थित एक होटल में माता वैष्णो देवी के मंदिर के पास शराब का सेवन किया। इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत करने और जिला मजिस्ट्रेट से जुड़ा मामला दर्ज हुआ है।माता वैष्णो देवी दर्शन की अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान ओरी ऐसी गलती कर बैठे कि अब उनकी गिरफ्तारी की नौबत आ गई है। ओरी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद ऐसा हुआ। ओरी ने कटरा के एक होटल में शराब पीने की अपनी फोटो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की थी। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने इस मामले में बताया आरोपियों को कटरा मौजूद होटल के कॉटेज सूट क्षेत्र में शराब पीते हुए पकड़ा गया है, वो जगह जहां शराब और नॉन वेज पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है, और उनके मुताबिक आरोपी होने पर दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। बता दें किसी भी धार्मिक जगह को लेकर लोगों के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं, जिसमें शराब और नॉन वेज का सेवन सबसे अहम है।