गाजियाबाद लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए वजह

by admin
0 comment

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस हर्ष फायरिंग करने पर रोक लगाते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। तो दूसरी तरफ गाजियाबाद में लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में  दिख रहा है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेटे नागेश हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब गाजियाबाद पुलिस ने नागेश गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस मामले में जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नंदकिशोर गुर्जर का भी बयान सामने आया है। नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि, उनके बेटे ने असली बंदूक नहीं चलाई थी। वह बंदरों को भगाने के लिए एयरगन थी। वीडियो की जांच के बाद पता चला कि वन विभाग के अधिकारी अशोक कुमार ने विधायक के बेटे नागेश को यह बंदूक दी थी। अशोक कुमार का कहना है कि यह बच्चों के खेलने वाली खिलौना बंदूक थी। अब दोनों के बयान आने के बाद पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, यह वीडियो उस समय का है। जब नन्द किशोर गुर्जर का बेटा पौधरोपण कर रहा था। पौधरोपण करने के बाद नागेश गुर्जर ने हर्ष फायरिंग की और इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की देर शाम को नन्द किशोर गुर्जर के बेटे नागेश गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

About Post Author