एक फ्लैट खरीददार पैसे लेकर फ्लैट नहीं देने के मामले में सुपरटेक बिल्डर के वाइस प्रेजिडेंट, प्रोजेक्ट हेड और इन्वेस्टर्स क्लीनिक रियल एस्टेट के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पीड़ित से फ्लैट के नाम पर एडवांस रुपये लेकर धोखाधड़ी की है। गाजियाबाद के साहिबाबाद शालीमार गॉर्डन एक्सटेंशन एक निवासी अनिल कुमार राय की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। पीड़ित ने कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ गुहार लगाई थी।
कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने सुपरटेक लिमिटेड कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट बीके मिश्रा, प्रोजेक्ट हैड शक्ति सक्सेना और इन्वेस्टर्स क्लीनिक रियल एस्टेट को धोखाधड़ी में नामजद किया है। अनिल का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2016 में इको विलेज प्रथम के सुपरटेक लिमिटेड प्रोजेक्ट में एक फ्लैट बुक कराया था।
पीड़ित ने आरोपियों को एडवांस के तौर पर छह लाख रुपये दे दिये। शेष रुपये का फ्लैट पर लोन करा लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें न तो फ्लैट दिया और न ही पैसे। इसको लेकर उसने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई।