तमिल एक्टर थलापति विजय के खिलाफ केस दर्ज, ये है मामला

by Priya Pandey
0 comment

तमिल एक्टर थलापति विजय थलापति के खिलाफ चेन्नई में FIR दर्ज की गई है। उन पर मुस्लिम समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, बीते दिनों थलापति विजय ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। इस दौरान उन्होंने न केवल मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया, बल्कि खुद भी एक दिन का रोजा रखा था।रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत तमिलनाडु के सुन्नत जमात के राज्य कोषाध्यक्ष सैयद गौस ने करवाई है। सैयद गौस ने आरोप लगाया है कि एक्टर विजय थलापति ने जो हाल ही में इफ्तार पार्टी आयोजित कि थी वो मुस्लिम समुदाय के लिए अपमानजनक और आहत करने वाली थी। उन्होंने दावा किया कि ऐसे लोग जिनका रोजा या इस्लामी प्रथाओं से कोई संबंध नहीं है, जिनमें “शराबी और उपद्रवी” इस पार्टी में शामिल थे। जो उनके अनुसार इफ्तार की पवित्रता का अपमान है।

पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। एक तरफ जहां कई लोगों ने विजय के इस कदम की तारीफ की। वहीं, दूसरी ओर कई ने उनकी आलोचना भी की। इतना ही नहीं, उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने की भी मांग की गई। न्यूज 18 के मुताबिक, इस मामले में अब तमिलनाडु सुन्नत जमात की ओर से चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय में थलापति विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इफ्तार के दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

About Post Author